Search

दुमका पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 3 को किया गिरफ्तार

एक दुकान सील

Dumka: कोरोना से बचाव को लेकर एहतियात बरती जा रही है. इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत कोरोना गाइडलाइन के तहत आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खोलने की अनुमति है. लेकिन कुछ जगहों पर इसका उल्लंघन हो रहा है. इसमें जो नियम तोड़ रहे हैं उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को सदर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा और नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बाजार का निरक्षण किया.

इसे भी पढ़ें-   दुमका">https://lagatar.in/dumka-people-from-adarsh-village-bring-water-from-1-km-away-solar-tank-is-bad-since-february/69815/">दुमका

: आदर्श ग्राम मुहालो के लोग 1 किलोमीटर दूर से लाते है पानी, फरवरी से खराब है सोलर टंकी     

दुकानदार और स्टाफ दोनों गिरफ्तार

बताया जाता है कि निरीक्षण के दौरान सनसाइन गली में एक दुकान के बाहर दुकानदार बैठा था. जबकि दुकान बाहर से बंद था. जब दुकान को खुलवाया गया तो अंदर से एक आदमी निकला, जो खुद को दुकान का स्टाफ बता रहा था. इस पर पुलिस ने दुकानदार ओर स्टाफ दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

बक्सा व्यवसायी गिरफ्तार

बताया जाता है कि दोनों को पुलिस थाना ले गयी और दुकान को सील कर दिया. वहीं मेन रोड के बक्सा व्यवसायी को भी गिरफ्तार किया गया. बीडीओ ने कहा कि बक्सा व्यवसयी को कई बार चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. लेकिन ये लोग नियम का उल्लंघन करते जा रहे थे. तब कार्रवाई की गयी. कहा कि 3 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. प्रशासन इसे लेकर सजग है. जो भी नियम के खिलाफ जायेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी.

 [wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें-    नेपाल">https://lagatar.in/17-out-of-26-workers-returned-to-dumka-from-nepal-found-kovid-positive/69157/">नेपाल

से दुमका लौटे 26 में से 17 मजदूर मिले कोविड पॉजिटिव    

इसे भी पढ़ें-    किसानों">https://lagatar.in/relief-to-farmers-sale-of-watermelon-started-in-ranchi-facilitation-centers/69617/">किसानों

को राहत : रांची के सुविधा केंद्रों में शुरू हुई तरबूज की बिक्री    

इसे भी पढ़ें-   झारखंड">https://lagatar.in/the-impact-of-yas-will-remain-in-jharkhand-till-may-29-the-center-of-the-storm-will-pass-through-jamshedpur-ranchi/69509/">झारखंड

में 29 मई तक रहेगा “यास” का प्रभाव, जमशेदपुर-रांची से होकर गुजरेगा तूफान का केंद्र     

Follow us on WhatsApp